प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर, चार विद्यालयों में शुरू होगी ‘सीखने की दुनिया’

SHARE

बवानीखेड़ा। अब जिले के चार राजकीय स्कूलों में 175.22 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत विज्ञान प्रयोगशालाएं, साइंस लैब, कंप्यूटर रूम, नई कक्षाएं और लाइब्रेरी बनाई जाएंगी जिससे बच्चों को प्रैक्टिकल सीखने का अवसर मिलेगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा।

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों की तर्ज पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि कोई भी विद्यार्थी पीछे न रह जाए। योजना के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांग में तीन अतिरिक्त कक्षाएं, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लैब तथा पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। जीएसएसएस खरक कलां और जीएसएसएस कालोद गुढ़ा में तीनों विषयों की साइंस लैब तैयार होगी जबकि जीएसएसएस सिवानी मंडी में साइंस लैब के साथ कंप्यूटर कक्ष का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत संचालित की जा रही है जिसके लिए परिषद ने ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिए हैं।
विद्यार्थियों को विज्ञान को समझने और सीखने में मदद मिलेगी

गांवों के स्कूलों में बनने वाली साइंस लैब से बच्चों को विज्ञान को समझने और सीखने में मदद मिलेगी। नई लैब में आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध होगी जिससे विद्यार्थी खुद प्रयोग कर सीख सकेंगे। इससे उनकी समझ और कौशल बढ़ेंगे और भविष्य में वे विज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। महंगी फीस न जुटा पाने वाले विद्यार्थी भी इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही गांव में आधुनिक सुविधाएं मिलने से बच्चों को शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा।

प्रत्येक विद्यार्थी तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है। गांवों के स्कूलों में आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर रूम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाओं के निर्माण से बच्चों के सपनों की नींव मजबूत होगी और वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।