घरौंडा : क्षेत्र में हैफेड गोदामों के पास खेतों में पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस के हवाई जहाज की आकृति वाला एक गुब्बारा मिलने से हलचल मच गई। शनिवार को हैफेड गोदाम के नजदीक खेत में काम कर रहे अनिल की सबसे पहले इस गुब्बारे पर नजर पड़ी।
केसरिया और सफेद रंग का यह गुब्बारा हवाई जहाज की आकृति में था और दूर से देखने पर सामान्य खिलौना लग रहा था। अनिल ने जब पास जाकर देखा तो उस पर पाकिस्तान व अंग्रेजी में एस.जी.ए. लिखा हुआ था और पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह जानकारी दी। बना हुआ था। उस पर काले रंग में उर्दू भाषा में भी कुछ शब्द भी लिखे हुए थे। यह देखकर उसने डायल-112 पर कॉल कर डायल-112 की सूचना मिलने पर ई.आर.वी.-416 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची व गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया। ई.आर.वी. इंचार्ज राकेश ने बताया कि गुब्बारा घरौंडा थाना पुलिस को सौंप दिया गया। घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि यह केवल एक गुब्बारा हैं। फिलहाल इसमें कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर नहीं आई है।

















