सिंचाई और बिजली ढांचे को मजबूती: 150 करोड़ से नहरें, 44 करोड़ से पावर सब स्टेशन

SHARE

भिवानी। जिले में नए साल में नहरी संरचना और ढांचागत सुविधाएं पहले से काफी मजबूत होंगी। जिले की 41 नहरों के डिजाइन में बदलाव कर करीब 150 करोड़ के बजट से नवीनीकरण का काम किया जाएगा। इतना ही नहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी सर्कल में भिवानी और चरखी दादरी जिले में 11 नए 33 केवी पावर सब स्टेशनों की सौगात भी मिलेगी जिस पर निगम करीब 44 करोड़ से अधिक का बजट खर्च करेगा। ये पावर सब स्टेशन नए साल में बनकर तैयार होंगे जिनका लाभ शहर और कस्बाई आबादी को मिलना शुरू हो जाएगा।

भिवानी शहर में 235 करोड़ के बजट से शहरी पेयजल व्यवस्था मजबूत होगी वहीं करीब 82 करोड़ के बजट से शहर की सीवर व्यवस्था भी सुधरेगी। जिले की करीब चार दशक पुरानी 41 नहरों का पुनर्निर्माण व सुधार कार्य नए साल में पूरा होगा। नहरों के रिमॉडलिंग कार्य को तकनीकी मंजूरी इस साल मिल चुकी है जिस पर टेंडर प्रक्रिया अगले साल शुरू होगी।

यमुना जल सेवाएं परिमंडल के तहत आने वाली मुख्य नहरों के साथ माइनर व सब माइनर के ढांचे में बदलाव कर क्षमता बढ़ाई जाएगी। नए डिजाइन में पहले से अधिक पानी बहाव की क्षमता सुनिश्चित की जा रही है। इससे जलघरों के टैंकों तक पर्याप्त आपूर्ति होगी और टेल तक भी अधिक पानी पहुंचेगा। वर्तमान में नहरी पानी शेड्यूल के अनुसार 32 दिन में एक बार सप्ताहभर के लिए मिलता है जबकि अधिकांश जलघरों के टैंक 27 दिन में ही खाली हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में यह कमी सबसे ज्यादा महसूस होती है।

रिमॉडलिंग के तहत लाखों की लागत से नहरों की लाइनिंग की मरम्मत, संरचनाओं का पुनर्वास, पाइप लाइन बिछाने, हेड रेगुलेटर, साइफन, पुलिया और आउटलेट की मरम्मत कराई जाएगी। इससे नहरों के रिसाव रोका जा सकेगा और पानी की उपलब्धता निर्बाध रहेगी। परियोजना पर लगभग 315 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इससे भिवानी, रोहतक, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत और करनाल जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।

नए साल में ओवरलोड फीडरों से मिलेगी निजात

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के भिवानी सर्कल में कंस्ट्रक्शन विंग की तरफ से 11 नए पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराया जाएगा जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। इसमें दादरी शहर, झोझूकलां, मानकावास, रानीला के अलावा भिवानी जिले के गांव गोठड़ा, बिडौला, धनाना, कैरू, लोहारू शहर, ईश्वरवाल द्वितीय और भांखड़ा में 33 केवी के नए पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रत्येक पावर सब स्टेशन पर करीब चार करोड़ का अनुमानित बजट खर्च होगा। इन पावर सब स्टेशनों की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नए साल में ये पावर सब स्टेशन बनकर तैयार होंगे। जिससे ओवरलोड की समस्या खत्म हो जाएगी।

शहर में चार नए बूस्टिंग स्टेशन बनेंगे, 35 साल पुराने बूस्टरों का होगा सुधार

शहर में मेडिकल कॉलेज और हांसी रोड की देवनगर कॉलोनी के अलावा उत्तम नगर व डाबर कॉलोनी के लिए चार नए बूस्टर नए साल में बनकर तैयार होंगे। पुराने जलघर में दस एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। रोहतक रोड के निनान जलघर में भी दो आरसीसी पैटर्न पर नए टैंक निर्माण होंगे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी पेयजल शाखा 235 करोड़ के बजट से शहर के बूस्टिंग स्टेशनों पर करीब 35 साल पुरानी पंपिंग मशीनरी को अपग्रेड और बदलने का काम करेगा। इसके अलावा 127 किलोमीटर दायरे में नई पानी की लाइन डाली जाएगी और करीब 18 हजार नए पानी के कनेक्शन भी मिलेंगे। नए बूस्टर बनने के बाद टेल तक पानी की आपूर्ति और नए इलाकों में लाइन विस्तार संभव होगा। पुराने जलघर में दो नए आरसीसी टैंक निर्माण के साथ-साथ दस एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा।

82 करोड़ से शहर में 22 किलोमीटर दायरे में डाली जाएगी नई सीवर लाइन
शहर में लगभग 82 करोड़ रुपये से 22 किमी दायरे में नई सीवर लाइन बिछाने का प्रस्ताव है। शहर का अधिकृत क्षेत्र लगभग 250 एकड़ बढ़ा है जिससे नए शामिल हिस्सों को भी सीवर लाइनों का विस्तार मिलेगा। नए मसौदे में अतिरिक्त डिस्पोजल निर्माण, पुराने डिस्पोजलों की क्षमता वृद्धि, मशीनरी बदलने व नए सीवर मैनहोल बनाने का प्रस्ताव शामिल है। शहर को नए साल में ठप सीवर व्यवस्था से काफी हद तक सुधार की उम्मीद है।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कंस्ट्रक्शन विंग की ओर से भिवानी सर्कल में भिवानी और चरखी दादरी जिले के 11 नए 33 केवी पावर सब स्टेशन बनने हैं। जिनका काम 2026 में पूरा कर लिया जाएगा। इन पावर सब स्टेशनों के बनने से शहरी फीडरों को ओवरलोड की समस्या से निजात मिलेगी वहीं नए इलाकों को भी बिजली सुविधाओं के विस्तार से जोड़ा जाएगा।

नए साल में शहर को पेयजल और सीवर व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने करोड़ों के बजट से पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें ढांचागत सुविधाओं का विस्तार होगा और शहर का नया क्षेत्र भी सीवर और पानी की सुविधाओं से युक्त होगा।