किसान की खेती करते समय हृदयाघात से आकस्मिक मृत्यु

SHARE

भिवानी। लोहारू क्षेत्र के गांव बसीरवास में शनिवार सायं खेत में काम करते समय 39 वर्षीय किसान अजय की हृदयाघात से मौत हो गई। गेहूं की फसल में पानी देते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 6:30 बजे अजय अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी देने के लिए पाइप लाइन बदल रहा था। इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आया और वह खेत में ही गिर पड़ा।

घटना के समय पास के खेत में मौजूद पड़ोसी विकास ने अजय को गिरते देखा और तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अजय को गंभीर अवस्था में लोहारू के उप नागरिक अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह पुलिस टीम सहित अस्पताल पहुंचे। मामले की आगामी कार्रवाई उप-निरीक्षक सज्जन सिंह द्वारा की गई। जांच अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि रविवार को मृतक अजय का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई राजपाल के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे माता, पत्नी, एक बेटी, एक बेटा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। अजय की असमय मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।