गुड़गांव : दोस्त के घर डीएलएफ फेज-1 में पार्टी करने आई एयर होस्टेज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। एयर होस्टेज देर रात तक अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रही थी। अल सुबह अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और दोस्त उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि बिसरा सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मोहाली की रहने वाली सिमरन डडवाल एयर इंडिया में कार्यरत थी। वह दो साल पहले तक विस्तारा एयरलाइन्स में काम करती थी। वह अपनी दोस्त नीतिका के घर शराब पार्टी करने के लिए आई थी। यहां उनके कई अन्य दोस्त भी आए हुए थे। देर रात तक शराब पार्टी करने के बाद सभी सो गए थे। सुबह करीब पांच बजे सिमरन को सांस लेने में तकलीफ हुई। सिमरन ने इस पर अन्य दोस्तों को जगा दिया और अपनी तबीयत खराब होने के बारे में बताया जिस पर उसे सभी पास ही स्थित आर्टिमिस अस्पताल ले गए, लेकिन यहां पहुंचने तक सिमरन ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस को दी गई। पुलिस का कहना है कि मामला संदेह के घेरे में है। मामले की जांच की जा रही है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लगेगा। मामले में सिमरन के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

















