कमरे में दोनों के शव बरामद, पति ने पत्नी की हत्या कर खुद की जान ली

SHARE

हांसी के गांव भाटला में सोमवार सुबह दंपती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। अभी तक पुलिस जांच में यह पता लगा है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मामले में छानबीन की जा रही है।

6 साल पहले हुआ था विवाह 

मृतकों की पहचान गांव भाटला निवासी 30 वर्षीय राकेश व उसकी पत्नी 27 वर्षीय सीमा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह करीब 6 वर्ष पहले हुआ था। दोनों की दो बेटियां हैं, एक बेटी 4 वर्ष की व दूसरी बेटी ढाई साल की है। राकेश हांसी की एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में काम करता था।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव 

पुलिस की प्राथमिक जांच में अभी यह पता लगा है कि राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या करके खुद को फांसी लगा ली। सोमवार सुबह करीब 9 बजे परिजनों ने कमरे में दोनों के शव  देखे तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। वहीं, सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह का कहना है कि मामले में अभी जांच की जा रही है व साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोनों के शवों को नागरिक अस्पताल में लाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।