तोशाम। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने ढाणी रिवासा में सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलकर विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन-ग्रामीण (वीबी जीरामजी) करने और अरावली पर्वत क्षेत्र में 100 मीटर से कम ऊंचाई की पहाड़ियों में खनन की अनुमति देने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नए कानून की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया।
जिला प्रधान रोहतास सिंह सैनी ने कहा कि योजना का नाम बदेलने से कुछ हासिल नहीं होगा। मनरेगा के तहत 100 दिन काम देने की गारंटी थी लेकिन मौजूदा सरकार में औसतन 40 से 50 दिन का काम भी नहीं दिया जा रहा है। जिला सचिव एडवोकेट बस्तीराम ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अनुशंसित और स्वीकृत अरावली जिलों की एक समान परिभाषा भारत की सबसे प्राचीन पर्वत शृंखला के लिए विनाशकारी साबित होगी। विरोध प्रदर्शन में सुंदर, महेंद्र सिंह शर्मा, लोकराम, महेंद्र सिंह और राजू मौजूद रहे।
















