सुबह 12 बजे तक घना कोहरा, दृश्यता बेहद कम रही

SHARE

भिवानी। सोमवार को जिले में दोपहर 12 बजे तक घनी धुंध छाई रही इस दौरान दृश्यता सात मीटर से भी कम रही। शहरी क्षेत्र में धुंध थोड़ी कम थी लेकिन ग्रामीण इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर धुंध ज्यादा रहीं जिससे वाहनों की गति धीमी रही। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 18.2 व न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 30 दिसंबर को शीतलहर चलने की संभावना है। 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 31 दिसंबर की रात्रि से एक जनवरी तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बादलवाई रहने की संभावना है। इसके चलते दिन का तापमान हल्का घट सकता है और रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है साथ ही नमी बढ़ने से सुबह धुंध भी रहेगी। डॉ. खीचड़ ने बताया कि 2 से 5 जनवरी के दौरान उत्तर व उत्तर-पश्चिमी शीत हवाओं के चलते विशेषकर रात्रि तापमान में फिर गिरावट की संभावना है।