भिवानी। अब शहर के मुख्य बस स्टैंड पर यात्रियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। रोडवेज की पॉलिसी के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बस स्टैंड की कैंटीन का संचालन दिया गया है। भिवानी रोडवेज ने ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तीन साल के लिए बस स्टैंड की कैंटीन का ठेका प्रदान किया है। इस कैंटीन में महिलाएं यात्रियों और रोडवेज स्टाफ के लिए पूरी तरह ऑर्गेनिक खाना तैयार कर रही हैं।
कैंटीन में परोसा जा रहा है ऑर्गेनिक आचार, बाजरे के लड्डू, मट्ठी व पौष्टिक दलिया
ऑर्गेनिक उत्पाद बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
हमारे स्वयं सहायता समूह द्वारा बस स्टैंड पर शुरू की गई कैंटीन में यात्रियों को ऑर्गेनिक खाना परोसा जा रहा है। पूरे समूह को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जल्द ही खाने की डिलीवरी ऑनलाइन भी शुरू की जाएगी। यात्रियों को बिलकुल कम दामों पर खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंटीन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहती है।
सभी बस स्टैंडों पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कैंटीन उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। भिवानी डिपो के बस स्टैंड पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कैंटीन का संचालन किया जा रहा है।

















