भिवानी। नागरिक अस्पताल के कर्मचारी एक जनवरी नववर्ष के दिन पूरे जिले में काले बिल्ले लगाकर विरोध जताएंगे। उनका यह कदम तीन माह से बकाया वेतन न मिलने और पोर्टल पर नाम शो न होने के चलते उठाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग कौर कमेटी की बैठक अस्पताल में दीपक तंवर की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन उपप्रधान अजय केहरपुरिया ने किया। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया, जबकि सीएमओ और पीएमओ को भी जानकारी दी गई, लेकिन केवल झूठे आश्वासन दिए गए और किसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही सभी कर्मचारियों के नाम पोर्टल पर शो नहीं किए जाते और बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता तो यूनियन बड़े आंदोलन पर मजबूर होगी। इसके लिए पूर्ण जिम्मेदारी स्वास्थ्य प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी। कर्मचारी एवं उनके आश्रित परिवार भूखे रहने की स्थिति में हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधान प्रवीन भगत, राजकुमार, कृष्ण बराड, लक्की और कोषाध्यक्ष कर्मबीर सिंह भी मौजूद रहे।
















