ग्रामीण परेशान: 10 साल बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा नहीं मिला

SHARE

टोहाना : टोहाना के गांव ललूवाल के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए राशि न मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम एसडीएम आकाश शर्मा को लिखित ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने सरकार से योजना का लाभ देने की मांग की है ताकि वे अपने मकान बना सकें।

ग्रामीण अधिवक्ता सुनेहा ने बताया कि पिछले लगभग 10 साल से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरकर विभाग के चक्कर काट रहे हैं। हालांकि, उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ आसपास के जिलों के लोगों को मिल रहा है। लेकिन, उनके गांव ललूवाल को इस योजना से वंचित रखा जा रहा है।

इस संबंध में एसडीएम आकाश शर्मा ने जानकारी दी कि उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारी से बात कर मामले की जानकारी ली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ग्रामीण योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा।