सीएम विंडो के 5 अधिकारियों को हरियाणा में नोटिस जारी, कारण बताने को कहा

SHARE

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार ने सीएम विंडो की समीक्षा बैठक के दौरान 5 नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अलग-अलग विभागों से जुड़े लापरवाही के मामलों पर जवाब मांगा गया है।

मौलिक शिक्षा विभाग पंचकूला के नोडल अधिकारी के बैठक में अनुपस्थिति रहने, स्कूल शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी की ओर से एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर सीएमओ में न भेजने व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड नरवाना के सचिव की ओर से मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर डाटा सत्यापन के विना जारी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कैथल जिला समाज कल्याण अधिकारी की ओर से गलत खाते में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का भुगतान करने, अतिरिक्त उपायुक्त,करनाल (क्रीड अधिकारी) की ओर से प्रार्थी की आय, बैंक खाता और दिव्यांगता के आंकड़े सत्यापित किए बिना गलत रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।