चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर को आसान बनाने के लिए तकनीकी ताैर पर मजबूती के साथ काम शुरू हो गया है। अब बस अड्डे पर जाने के बजाय अपने फोन से भी बसों का आवागमन का समय भी जान लिया जाएगा। राज्य परिवहन विभाग ने डिपो की बसों को सूचना प्रबंधन प्रणाली (एमआईएस) से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि ट्रायल के ताैर पर काम भी शुरू हो गया है। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के चंडीगढ़, दिल्ली सहित कुल 24 डिपो हैं। प्रतिदिन करीब 3600-3700 बसों का संचालन होता है। अनिल विज ने हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान तकनीकी ताैर पर बसों की लोकेशन जानने से लेकर दूसरे कई नए बदलावों की जानकारी दी थी। फिलहाल लोग बसों की टाइम टेबल अपने मोबाइल से ही बसों की जानकारी ले सके। इसके लिए प्रदेश के सभी डिपो से बसों के टाइम टेबल का ब्योरा मंगाया गया था। पिछले दो दिनों में ट्रायल भी सफल रहा और दोबारा से काम शुरू हो गया है।

















