23वां नया जिला बनने के बाद हांसी को मिला पहला DC

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए बने 23वें जिले हांसी में प्रशासनिक ढांचा तैयार होता दिखने लगा है। राज्य सरकार ने 2016 बैच के IAS अधिकारी राहुल नरवाल को हांसी का पहला उपायुक्त (DC) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से जिले में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। राहुल नरवाल इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में विशेष सचिव और कॉनफेड के प्रबंध निदेशक पद पर जिम्मेदारी निभा रहे थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 16 दिसंबर को हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में हिसार जिले की सीमाओं में संशोधन करते हुए हांसी और नारनौंद उपमंडलों को मिलाकर हांसी जिला गठित करने का आदेश जारी किया गया है।