अम्बाला: शहजादपुर तात्कालीन महेश कुमार, उसके निजी सहायक संजीव और कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास कुमार के खिलाफ पुलिस ने जमीन का फर्जी इंतकाल तैयार करने के आरोप में केस दर्ज किया है। यह मामला डीसी के आदेश पर डीआरओ द्वारा की गई जांच के बाद दर्ज किया गया है।
दरअसल, शहजादपुर में स्थित 2 कनाल 12 मरले जमीन के कुछ हिस्सेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पटवारी ने एक हिस्सेदार की गैर मौजूदगी में जमीन की तक्सीम कर दी थी। यही नहीं, एक फर्जी इंतकाल नंबर 10165 भी दर्ज कर पड़त पटवार में चस्पा कर दिया, जबकि हिस्सेदार अर्जुन सिंह उस समय विदेश में थे। दो साल बाद जब वह लौटे तो उन्होंने जमीन की फर्द जमाबंदी ली। फर्द में अर्जुन को पता चला कि उनके बगैर ही जमीन को तक्सीम कर इंतकाल कर दिया गया है। उन्होंने इसकी शिकायत की तो जांच डीआरओ को सौंपी गई।
जांच में इंतकाल फर्जी पाया गया। जांच में सामने आया कि 30 मई 2024 को बगैर उच्च अधिकारियों की अनुमति के इंतकाल बार-बार दर्ज और डिलीट किया गया। अंत में महेश पटवारी की आईडी से इंतकाल दर्ज कर दिया गया था। इस दौरान पटवार सर्कल का रिकॉर्ड भी पटवारी के पास था। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि पटवारी ने संजीव को निजी सहायक रखा हुआ था। उसके द्वारा ही इंतकाल बार-बार दर्ज और डिलीट किया गया, जबकि पटवारी द्वारा निजी सहायक रखने का कोई प्रावधान नहीं है।

















