सेक्टर-21 फैक्टरी में आग का तांडव, आसपास के पांच जिलों की दमकल ने काबू पाया

SHARE

भिवानी। रोहतक रोड स्थित औद्योगिक सेक्टर 21 में बर्तन साफ करने की जूना निर्माण फैक्टरी में बुधवार शाम सात बजे शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अनूप कुमार और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। आग इतनी प्रचंड थी कि इसे नियंत्रित करने के लिए आसपास के करीब पांच जिलों से दमकल बुलानी पड़ी।

आग की लपटें इतनी ऊंची उठीं कि फैक्टरी के अंदर घुसना भी मुश्किल हो गया। डीएसपी ने दमकल कर्मचारियों को दोनों तरफ से आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने कैमिकल युक्त पानी की बौछारें डालकर आग फैलने से आसपास की फैक्टरियों को सुरक्षित रखा। आग की तीव्रता के कारण चरखी दादरी, हांसी, हिसार और जींद से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घंटों की मेहनत के बाद आग की लपटें शांत हुईं लेकिन फैक्टरी के अंदर सुलग रही आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई। दमकल की गाड़ियां लगातार पानी भरकर आग पर नियंत्रण बनाए रख रही थीं।

डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है लेकिन सही आंकलन केवल आग पूरी तरह शांत होने के बाद ही किया जा सकेगा। आग लगने के दौरान आसपास की फैक्टरी में काम कर रहे मजदूर भी सहम गए थे। वहीं, आग पर काबू पाने में कुछ मजदूरों ने भी मदद की। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है और दमकल कर्मचारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।