भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में इस बार फर्जीवाड़े पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट-2025 के संचालन को लेकर नई एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा केंद्रों पर अब परीक्षार्थियों का थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा जिससे कोई भी फर्जी परीक्षार्थी किसी अन्य की जगह परीक्षा नहीं दे सकेगा। भले ही परीक्षा में प्रवेश के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता हटा दी गई है लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन पूरी तरह आधार बेस्ड रहेगा।
ये है थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन
अब एचटेट में फर्जी आधार कार्ड का नहीं होगा प्रयोग
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट-2025 के संचालन के लिए नई एजेंसियों को मौका दिया है। इस बार परीक्षार्थियों का थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन कराया जाएगा जो पूरी तरह एडवांस और नवीनतम तकनीक से युक्त होगा। इससे परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचाना आसान होगा। बोर्ड में अब तक करीब 60 हजार परीक्षार्थियों ने एचटेट के लिए आवेदन कर दिया है जबकि आवेदन प्रक्रिया चार जनवरी तक जारी रहेगी।

















