थर्मल बॉयोमीट्रिक से होगी एचटेट परीक्षा की सुरक्षा, फर्जीवाड़ा रोकने का बड़ा कदम

SHARE

भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में इस बार फर्जीवाड़े पर पूरी तरह नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट-2025 के संचालन को लेकर नई एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी है। परीक्षा केंद्रों पर अब परीक्षार्थियों का थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा जिससे कोई भी फर्जी परीक्षार्थी किसी अन्य की जगह परीक्षा नहीं दे सकेगा। भले ही परीक्षा में प्रवेश के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता हटा दी गई है लेकिन परीक्षा केंद्र के अंदर थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन पूरी तरह आधार बेस्ड रहेगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से एचटेट की तीनों लेवल की परीक्षा 17 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इसके लिए चार जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बोर्ड के पास अब तक करीब 60 हजार परीक्षार्थियों के आवेदन पहुंच चुके हैं जबकि आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। बोर्ड द्वारा जनवरी में आयोजित की जाने वाली एचटेट-2025 परीक्षा में करीब साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। इसी को देखते हुए परीक्षा संचालन के लिए नई एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ये है थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का बॉयोमीट्रिक सत्यापन कराने के लिए एडवांस उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ये उपकरण सामान्य बॉयोमीट्रिक की तुलना में अधिक फीचर्स और आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। इसके तहत उंगलियों की बॉयोमीट्रिक और आंखों की पुतली की स्कैनिंग तुरंत और तेजी से की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह आधार बेस्ड होगी जिससे किसी अन्य परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देना संभव नहीं रहेगा।

अब एचटेट में फर्जी आधार कार्ड का नहीं होगा प्रयोग

पूर्व में एचटेट परीक्षाओं के दौरान आधार कार्ड पर फोटो बदलकर फर्जीवाड़े के मामले सामने आ चुके हैं। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद बोर्ड ने एचटेट में आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं रखा है। अब परीक्षार्थी किसी भी वैध फोटो युक्त पहचान पत्र, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर पहचान पत्र या पैन कार्ड के माध्यम से परीक्षा केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, लेवल, विषय चयन (लेवल-2 व 3), जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी और गृह राज्य में चार व पांच जनवरी को ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट-2025 के संचालन के लिए नई एजेंसियों को मौका दिया है। इस बार परीक्षार्थियों का थर्मल बॉयोमीट्रिक सत्यापन कराया जाएगा जो पूरी तरह एडवांस और नवीनतम तकनीक से युक्त होगा। इससे परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचाना आसान होगा। बोर्ड में अब तक करीब 60 हजार परीक्षार्थियों ने एचटेट के लिए आवेदन कर दिया है जबकि आवेदन प्रक्रिया चार जनवरी तक जारी रहेगी।