सर्दी में भी गर्मा गया उत्सव, नए साल का जश्न होटल-रेस्तरां तक देर रात तक चला

SHARE

भिवानी। ठिठुरती ठंड के बावजूद शहर में नए साल का रंगारंग आगाज हुआ और बुधवार देर रात तक होटल व रेस्तरां में नव वर्ष का जश्न मनाया गया। नव वर्ष के स्वागत को लेकर शहर के होटल और रेस्तरां में विशेष सजावट और सेलिब्रेशन की व्यवस्थाएं की गई थीं। देर रात तक पार्टियों का दौर चलता रहा और जैसे ही रात 12 बजे 2026 का आगाज हुआ आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया।

शहर के होटल संचालक अनिल कुमार ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर लंच के फैमिली पैक में 50 प्रतिशत की छूट दी गई। सेलिब्रेशन को लेकर पहले से ही कई लोगों ने बुकिंग करा रखी थी। नव वर्ष के स्वागत के लिए मंच सजाए गए थे और सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे। हालांकि देर रात तक चलने वाले जश्न को लेकर पुलिस की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई थी। होटल और रेस्तरां परिसरों में आतिशबाजी के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। कई परिवारों ने नए साल को यादगार बनाने के लिए पूरे परिवार के साथ अपने-अपने अंदाज में नव वर्ष का जश्न मनाया।

खाटू श्याम के दर्शन के लिए भी देर रात निकले भक्त

धार्मिक नगरी छोटी काशी में खाटू श्याम के भक्तों की संख्या भी काफी है। बुधवार देर रात धुंध के बावजूद अनेक श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन के लिए राजस्थान रवाना हुए। खाटू श्याम भक्त राधेश्याम और प्रेम प्रकाश ने बताया कि वे हर साल नव वर्ष का जश्न खाटू श्याम जी के दर्शन कर मनाते हैं इसलिए देर रात ही निजी वाहन से रवाना हो जाते हैं।

दिल्ली से नए फूलों की खेप मंगवाई

शहर के नया बाजार स्थित फूल मार्केट में फूल विक्रेता कमल प्रसाद ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर दिल्ली से नए फूलों की खेप मंगवाई गई है। अधिकतर फूल कोलकाता और दिल्ली से आते हैं। बाजार में गेंदे के फूलों की भरमार है वहीं गुलाब के फूल भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। कुछ लोग भगवान को फूल अर्पित करने के लिए खरीद रहे हैं तो कुछ लोग एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए। इसी को ध्यान में रखते हुए छोटी पैकिंग में आकर्षक गुलदस्ते भी तैयार किए गए हैं।