भिवानी। वर्ष 2025 का अंतिम दिन बुधवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। दिनभर शहर में बादल छाए रहे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुबह 10 बजे तक धुंध छाई रही। इससे लोग ठिठुरन भरी ठंड से परेशान रहे और पूरे दिन धूप का इंतजार करते रहे। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान 19.5 व न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
बढ़ती शीतलहर व कोहरे के प्रभाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही दैनिक दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। ठंड के कारण रेल व बस यातायात प्रभावित हो रहा है। शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में शीतलहर से प्रभावित मरीजों में खांसी, जुखाम, अस्थमा और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। पानी कम पीने वाले लोगों में पथरी व यूरिन संक्रमण, बच्चों में छाती जाम, बुजुर्गों में विटामिन डी की कमी के कारण बदन व जोड़ों में दर्द जैसी शिकायतें देखने को मिल रही हैं। ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1400 से 1800 मरीज पहुंच रहे हैं।
पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डॉ. यतिन गुप्ता ने बताया कि ऐसे मौसम में खान-पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। सुबह-शाम सैर पर जाते समय शरीर को कपड़े से ढंक कर रखें और यदि संभव हो तो ऐसे मौसम में सैर से बचें। बुजुर्गों और सांस रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
5 जनवरी तक शीत हवाओं की संभावना
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम व कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 31 दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 1 जनवरी को राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाई रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी, साथ ही नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह धुंध रहने की संभावना है। 2 से 5 जनवरी के दौरान उत्तर व उत्तर-पश्चिमी शीत हवाओं के चलते विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।

















