बादली: आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को पोषण देने के उद्देश्य से दिए जाने वाले आहार को लेकर गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। विभाग की ओर से दिसंबर में बादली स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट पार कर चुकी मिक्सचर खीर दी गई।
इसके एक किलो के पैकेट पर एक सितंबर 2025 की मैन्युफैक्चरिंग डेट है और इसकी अवधि तीन महीने तक की है जो एक दिसंबर 2025 को एक्सपायर हो गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

















