5500 कॉन्स्टेबल पदों के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित

SHARE

नए साल 2026 की शुरुआत हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी राहत और नई उम्मीद लेकर आई है। लंबे समय से सरकारी नौकरी की राह देख रहे लाखों युवाओं को हरियाणा सरकार ने साल के पहले ही दिन बड़ा रोजगार तोहफा दिया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने हरियाणा पुलिस विभाग में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है।

इसे नए साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक माना जा रहा है। यह भर्ती न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर देगी, बल्कि राज्य की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाएगी। खास बात यह है कि पूरी भर्ती प्रक्रिया कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप-सी के तहत होगी और इसमें किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे आर्थिक रूप से कमजोर और ग्रामीण पृष्ठभूमि के युवाओं को भी बराबरी का अवसर मिलेगा।

5500 पदों पर होगी सीधी भर्ती

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार पुलिस विभाग में कुल 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों का वर्गीकरण तीन कैटेगरी में किया है। इसके तहत 4500 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) तथा 400 पद पुरुष कॉन्स्टेबल (सरकारी रेलवे पुलिस यानी जीआरपी) के होंगे। इन पदों को राज्य सरकार की आरक्षण नीति के तहत जनरल, डीएससी, ओएससी, बीसीए, बीसीबी, ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों में बांटा गया है, ताकि सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिल सके।

इस भर्ती में 600 महिला कॉन्स्टेबल पद रखे गए हैं, जिसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे पुलिस बल में महिलाओं की भागीदारी और भूमिका दोनों मजबूत होंगी। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पुलिस विभाग में महिलाआंे की संख्या बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का ऐलान कर चुके हैं। पूर्व की मनोहर सरकार के समय महिलाओं के लिए विशेष भर्ती की शुरूआत की गई थी।

कब से आवेदन और कब तक

पहली जनवरी को जारी किए गए विज्ञापन के तहत इन पदों के लिए 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी (रात 11:59 बजे तक) तय की गई है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साफ किया है कि इससे पहले विज्ञापन संख्या 14/2024 के तहत आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती के लिए नया आवेदन करना अनिवार्य होगा। पुराने आवेदन मान्य नहीं होंगे। यहां बता दंे कि 2024 की भर्ती को सरकार ने वापस ले लिया था।