पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब तस्करी में 2 आरोपी पकड़े गए

SHARE

भिवानी। ईशरवाल स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं वहीं आरोपियों से महिंद्रा छोटा हाथी व इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित 31 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। ईश्वरवाल स्पेशल स्टाफ के उप निरीक्षक गंगाराम अपनी टीम के साथ गश्त व पड़ताल ड्यूटी के दौरान बजीणा क्षेत्र में मौजूद था। इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिंद्रा छोटा हाथी वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर लाई जा रही है। उस गाड़ी के आगे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक पायलटिंग कर रहा है। सूचना के अनुसार दोनों वाहन दिनोद की तरफ आ रहे थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बजीणा-दिनोद रोड पर नाकाबंदी कर दी।

नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा छोटा हाथी वाहन को रुकवाकर चेक किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांडों की पेटियां भरी हुई पाई गईं। वाहन चालक से शराब के संबंध में लाइसेंस व परमिट मांगा गया, जिसे वह पेश करने में असफल रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिंद्रा छोटा हाथी चालक रतन निवासी कोहाड़ जिला भिवानी तथा इलेक्ट्रिक स्कूटी चालक अमित निवासी कोहाड जिला भिवानी को गिरफ्तार किया।