भिवानी। नए साल में वीरवार से ट्रेनों के संचालन को लेकर नई समय सारिणी लागू की गई। पहले ही दिन नई समय सारिणी के बावजूद ट्रेनें धुंध की वजह से अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे से लेकर आधा घंटा देरी से पहुंची। ट्रेनों की देरी की वजह से रेल यात्री भी स्टेशन पर ठिठुरते रहे। वहीं रेलवे का ट्रेनों का शेड्यूल भी बिगड़ गया।
वीरवार को हिसार-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन सुबह साढ़े छह बजे के बजाय छह बजकर 50 मिनट पर 50 मिनट की देरी से स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह किसान एक्सप्रेस ट्रेन सुबह नौ बजे के बजाय नौ बजकर 45 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन भी सुबह सवा पांच बजे के बजाय पांच बजकर 40 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची। गोरखधाम सुपर फास्ट ट्रेन सुबह आठ बजकर दस मिनट पर स्टेशन पर पहुंच जाती है। लेकिन धुंध की वजह से ये ट्रेन दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची। करीब पांच घंटे 20 मिनट तक यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। वहीं कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भी सुबह नौ बजकर 25 मिनट के बजाय साढ़े 11 बजे स्टेशन पर पहुंची। इसी तरह मेरठ-श्रीगंगानगर ट्रेन दोपहर दो बजकर 35 मिनट के बजाय तीन बजकर पांच मिनट पर पहुंची।
नई दिल्ली से इंदौर सीधी ट्रेन वाया भिवानी संचालन की मांग
बीकानेर मंडल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हरीश गोस्वामी ने बताया कि गाड़ी संख्या 20957/58 नई दिल्ली-इंदौर का विस्तार रेलवे ने वाया रोहतक, महम, हांसी, हिसार प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री और लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मवीर से मांग करते हैं कि ये प्रस्तावित गाड़ी वाया भिवानी से हिसार चलाई जाए। क्योंकि लंबे अर्से से भिवानी क्षेत्र के लोग इस ट्रेन के संचालन की मांग करते आ रहे हैं।

















