नए साल का स्वागत हुआ बारिश की बूँदों के साथ, धूप रही नदारद

SHARE

भिवानी। नव वर्ष का आगाज हल्की बूंदाबांदी से हुआ। बुधवार मध्य रात्रि से ही हल्की बारिश हुई। शहर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि बवानीखेड़ा क्षेत्र में चार एमएम बारिश सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई। इससे जिले में ठिठुरन भरी ठंड का प्रभाव और भी तेजी से बढ़ गया। वीरवार को भी पूरा दिन लोग धूप निकलने का इंतजार करते रहे। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिला। देर शाम होते ही शहर में दोबारा से बादल छाने शुरू हो गए। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से पहले ही बूंदाबांदी व शीतलहर की संभावना जताई जा रही थी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से मौसम व कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान राज्य के ज्यादातर स्थानों पर बादलवाही रहने की संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह धुंध भी रहने की संभावना है। लेकिन 2 से 5 जनवरी के दौरान उत्तर व उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने से विशेषकर रात्रि तापमान में फिर से गिरावट की संभावना है।

बूंदाबांदी के बाद शहर की सड़कों पर बना कीचड़
हल्की बूंदाबांदी के बाद शहर की सड़कों पर कीचड़ फैल गया। कीचड़ पर वाहनों की आवाजाही से दिनभर लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि हल्की बूंदाबांदी के बाद भी कई जगह सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिसकी निकासी को लेकर भी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी रुके हुए चैनलों को खोलने में जुटे रहे। सुबह से शाम तक धूप नहीं निकली वहीं ठंडी हवाओं की वजह से भी लोगों ने अलाव सेककर खुद को ठंड से बचाए रखा।फसलों को मिलेगा फायदा

जिले भर में औसतन 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। कृषि वैज्ञानिक देवीलाल ने बताया कि इस समय हुई बारिश से रबी सीजन की फसलों में फायदा मिलेगा। क्योंकि पाला जमना अब शुरू हो जाएगा। ऐसे में फसलों में पर्याप्त नमी बनी रहे, इसके लिए किसानों को हल्की सिंचाई की सलाह भी दी जा रही थी। बारिश से एक सिंचाई की पूर्ति हो जाएगी। इस समय बारिश से गेहूं और सरसों की फसल के अलावा अन्य फसलों में भी फायदा है।

एक्यूआई पहुंचा 157, अधिकतम 18 डिग्री रहा तापमान

हल्की बूंदाबांदी के बावजूद एक्यूआई यानी हवा में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ। वायु गुणवत्ता सूचकांक 157 रहा लेकिन वीरवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान डिग्री से भी नीचे पहुंच रहा है। बारिश के बाद एक्यूआई में थोड़ा सुधार की उम्मीद है।