दुबई से छुट्टी पर आया युवक कार की चपेट में, नए साल पर दुखद घटना

SHARE

बराड़ा  : नए साल की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं। अपनी बुआ को नए साल की बधाई देकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान यमुनानगर के तिगरा गांव निवासी 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है, जो कुछ समय पहले ही दुबई से छुट्टी लेकर घर आया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित अपनी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुआ के घर सुभरी गांव गया था। रात करीब 12 बजे जब वह अधोई गांव के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोहित मोटरसाइकिल समेत सडक़ किनारे गंदे नाले में जा गिरा। गश्त पर मौजूद डायल-112 की टीम ने राहगीरों की मदद से उसे नाले से बाहर निकाला और गंभीर हालत में मुलाना के एमएमयू अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिए परिजनों को सूचना दी गई।

परिवार में सबसे छोटा था मृतक 

मृतक के बड़े भाई दिलबाग सिंह ने बताया कि रोहित अभी कुंवारा था और परिवार में सबसे छोटा था। वह दुबई में नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। भाई की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शी अजय कुमार के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 लापरवाही से मृत्यु कारित करने और 106 लापरवाही से वाहन चलाने के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।