हरियाणा लोक सेवा आयोग ने प्रदेश के 8 विभागों में ए और बी श्रेणी के पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया शुरु कर दी है। 10 जनवरी से आवेदन होंगे। कुल 282 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 19 फरवरी तक आवेदन होंगे।
आयोग के अनुसार सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए नए विज्ञापन हैं। हरियाणा राज्य भंडारण में प्रबंधक (कार्मिक ग्रुप ए) के 1 पद के लिए 10 जनवरी से, विकास एवं पंचायत विभाग में उप मंडलीय अभियंता (विद्युत) के 2 पदों के लिए 11 जनवरी से आवेदन होंगे। फोरेंसिक साइंस लैब मधुबन करनाल में वरिष्ठ वैज्ञानिक (ग्रुप बी) के एक पद के लिए 12 जनवरी से, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राइम (ग्रुप-बी) के 17 पदों के लिए 19 जनवरी से 18 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 50 पदों के लिए 13 जनवरी से आवेदन होंगे। एचारसआईआईडीसी में सहायक व वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, कंपनी सचिव, सिस्टम विश्लेषक/सीनियर प्रोग्रामर, जूनियर सिस्टम विश्लेषक, असिस्टेंट टाउन प्लानर जैसे 50 पदों के लिए 15 जनवरी से 16 फरवरी तक आवेदन होंगे।
विकास एवं पंचायती विभाग हरियाणा में 2 लेक्चरर (फाइनेंशियल मैनेजमेंट व इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) पदों के लिए भी 15 जनवरी से आवेदन होंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग में 162 बेटरनरी सर्जन पदों पर आवेदन पर 20 जनवरी से 19 फरवरी तक होंगे।

















