अंबाला : अंबाला कैंट क्षेत्र के टुंडला गांव में गुरुवार देर रात रंजिश और गैंगवार के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। भूप्पी राणा गैंग से जुड़े अमन सोनकर के साथियों पर एक युवक के घर पर हमला कर फायरिंग करने का आरोप लगा है। घटना में युवक बाल-बाल बच गया। रात को चली गोलियों से गांव में दहशत का माहौल है।
पंजोखरा थाना पुलिस को दी शिकायत में टुंडला निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि 1 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे अमन सोनकर का फोन आया था। उसने आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने उसके बेटे का बैग उठा लिया है। रणधीर ने बातचीत से मामला सुलझाने की बात कही, लेकिन कुछ देर बाद अमन के गुर्गे गांव पहुंच गए।
4 बाइक और 3 एक्टिवा पर आए हमलवार
रणधीर सिंह ने बताया कि 4 बाइक और 3 एक्टिवा पर आए सत्यम, शिवम, मोनू, आकाश और राजू सहित अन्य हथियारबंद बदमाशों ने घर पहुंचते ही झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान सत्यम ने पिस्टल निकालकर रणधीर पर गोली चला दी। रणधीर ने समय रहते खुद को संभाल लिया, जिससे वह बच गया। अपनी जान बचाने के लिए रणधीर और उसके साथ मौजूद लोगों ने घर में रखी कांच की बोतलें बदमाशों पर फेंकी। जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।
5 आरोपियों पर केस
सूचना मिलते ही पंजोखरा थाना पुलिस के साथ सीआईए-1 और सीआईए-2 की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान गोली चली हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

















