घने कोहरे से निपटने की तैयारी, ट्रेनों में फॉग डिवाइस से बढ़ी सुरक्षा

SHARE

भिवानी। सर्दियों में कोहरे और कम तापमान के कारण रेल लाइनों के सिकुड़ने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पैसेंजर और 140 गुड्स ट्रेनों में लोको पायलटों के लिए फॉग डिवाइस लगाई हैं। यह डिवाइस लोको पायलट को लगभग 9999 मीटर पहले ही आगामी सिग्नल के प्रकार और स्थिति की जानकारी देती है जिससे वह गाड़ी की गति नियंत्रित कर सुरक्षित रूप से आगे बढ़ सके।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि फॉग डिवाइस लोको पायलट को संकेत देती है कि आगे कौन-सा सिग्नल आने वाला है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर गुड्स वार्निंग बोर्ड की दक्षता बढ़ाने के लिए रेडियम स्ट्रिप और चूना पट्टी भी लगाई गई हैं ताकि धुंध या कोहरे में लोको पायलट ट्रैक की स्थिति आसानी से समझ सके। यह व्यवस्था विशेष रूप से बिटविन सेक्शन में लागू की गई है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन तकनीकी सुधारों से सर्दियों के मौसम में रेल संचालन अधिक सुरक्षित और सुचारू रूप से किया जा रहा है।