बंद मकान से सोने-चांदी व नकदी चोरी, नौरंगाबाद में सुरक्षा पर सवाल

SHARE

भिवानी। गांव नौरंगाबाद में एक जनवरी को एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने सवा किलो चांदी के आभूषण, दो जोड़ी सोने की बाली और 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी पड़ोसियों ने मकान मालिक को दी जिसके बाद सदर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

मकान मालिक वीना ने बताया कि उनका पति गाड़ी चलाने का काम करता है और पिछले करीब 15 दिनों से मकान बंद पड़ा था। एक जनवरी को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। जब वह घर पहुंची तो देखा कि कमरों के ताले तोड़े हुए थे और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने मूल्यवान आभूषण और नकदी चुरा ली। इसके अलावा भी चोरों ने अन्य घरेलू सामान पर हाथ साफ किया।

खरककलां पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई वीरेंद्र कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। चोरों के सुराग जुटाने के लिए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।