करनाल : करनाल के सेक्टर-16 इलाके में बीते दिन सर्राफा व्यापारी के साथ बड़ी लूट की वारदात सामने आई । स्कूटी पर सवार व्यापारी और उसके साले पर बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में व्यापारी नीचे गिर गया। बदमाशों ने व्यापारी को लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास मौजूद 15 लाख रुपए नकद व 1500 ग्राम सोने से भरा बैग लूटकर भाग गए। राहगीरों ने घायल को करीब 10 फुट गहरी खाई में पड़ा देखा और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि करनाल के सर्राफा बाजार में सोना पिघलाने का काम करने वाला व्यापारी अपने साले के साथ स्कूटी पर घर लौट रहे थे। व्यापारी के पास एक बैग था, जिसमें करीब 15 लाख रुपए नकद और 1500 ग्राम सोना रखा था। जैसे ही दोनों सेक्टर-16 के कम्युनिटी सेंटर के पास पहुंचे, झाड़ियों में छिपे दो हमलावर अचानक बाहर निकले और पीछे से स्कूटी को धक्का दे दिया। हमलावरों ने व्यापारी पर लोहे की रॉड और अन्य वस्तुओं से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग छीन लिया और फरार हो गए।

















