मामूली बात पर बड़ा हादसा: फरीदाबाद में किशोर की पिटाई कर हत्या, परिवार पहले ही दुख झेल चुका

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से 16 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पिटाई के बाद रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 30 दिसंबर की बताई जा रही है, जब मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने रवि नामक किशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर को संजय कॉलोनी में किसी बात को लेकर रवि की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर रवि पर हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई के कारण रवि गंभीर रूप से घायल से मौके पर ही बेहोश हो गया।

5 दिन तक किया मौत से संघर्ष

घायल अवस्था में परिजन उसे फरीदाबाद के बीके सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रवि ने 5 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन रविवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पिता की भी हो चुकी मौत

बताया जा रहा है कि रवि के पिता लंबी बीमारी के निधन हो चुका है। मृतक रवि के परिवार में उसकी मां और 11 वर्षीय एक छोटी बहन ही बची हैं। परिजनों के अनुसार रवि अकेला ही परिवार का सहारा था। वह इसी साल 17 जनवरी को 17 साल का होने वाला था।

2 आरोपी गिरफ्तार

रवि की मौत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले यह मामला मारपीट और लड़ाई-झगड़े की धाराओं में दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 2 मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे आरोपी

संजय कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम मामले की आगे की जांच करेगी। सीसीटीवी फुटेज में कई युवक बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।