कागजों तक सीमित रह गई सफाई, लघु सचिवालय में बदहाली

SHARE

भिवानी। साफ-सफाई और सुशासन के दावों के बीच जिले का प्रशासनिक केंद्र लघु सचिवालय खुद बदहाली की तस्वीर बना हुआ है। जहां से पूरे जिले की व्यवस्थाएं संचालित होती हैं उसी परिसर में गंदगी, उपेक्षा और रखरखाव की भारी कमी नजर आ रही है। हालात इतने खराब हैं कि जिले के अधिकारी यदि अपने ही कार्यालय परिसर की सफाई सुनिश्चित नहीं कर पा रहे, तो पूरे जिले में व्यवस्था दुरुस्त करने के दावे खोखले प्रतीत हो रहे हैं। इस गंभीर मुद्दे को लेकर पूर्व जिला पार्षद ईश्वर सिंह मान ने सोमवार को समाधान शिविर में उपायुक्त को पत्र सौंपकर कड़ा रोष जताया।

पूर्व पार्षद ईश्वर सिंह मान ने शिकायत में बताया कि लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसडीएम, एसपी और डीडीपीओ जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय स्थित हैं। प्रतिदिन जिलेभर से हजारों नागरिक यहां अपने कार्यों के लिए पहुंचते हैं लेकिन परिसर में लंबे समय से नियमित सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। न्यायपालिका परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबरों के आसपास भी गंदगी फैली हुई है जिससे आमजन और कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ सीधा खिलवाड़ हो रहा है।

सरकारी संपत्ति भी उपेक्षा की भेंट चढ़ी

ईश्वर सिंह मान ने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सरकारी संपत्ति के नुकसान का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के पीछे स्थापित तीन बड़े जनरेटरों में पेड़-पौधे उग आए हैं। समय रहते इनकी सफाई और देखरेख नहीं की गई तो करोड़ों रुपये की ये मशीनें खराब हो सकती हैं। इसके अलावा रजिस्ट्री कार्यालय के पास लगाया गया एक अन्य जनरेटर स्थापना के बाद से कभी इस्तेमाल में ही नहीं लाया गया। उचित रख-रखाव के अभाव में यह जनरेटर कबाड़ में तब्दील होने की कगार पर है। पूर्व पार्षद ने प्रशासन से मांग की कि लघु सचिवालय की गरिमा को ध्यान में रखते हुए यहां प्रतिदिन गहन सफाई अभियान चलाया जाए। साथ ही वर्षों से उपेक्षित पड़े जनरेटरों की तुरंत मरम्मत व सर्विस कराई जाए, ताकि सरकारी धन की बर्बादी रोकी जा सके और प्रशासनिक केंद्र की साख बहाल हो सके।