बहल। कस्बे के रामलीला मैदान में स्थित एक चाय की दुकान में पांच दिन के अंतराल में दूसरी बार वारदात होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार रात अज्ञात लोगों ने दुकान में घुसने का प्रयास करते हुए तोड़फोड़ की और सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़ने की भी कोशिश की हालांकि इस बार वे उसमें सफल नहीं हो सके।रामलीला मैदान में विनोद जावला की श्री अलख कृष्ण टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान है। दुकानदार ने बताया कि रविवार रात करीब सात बजे वह दुकान का सामान व्यवस्थित कर दुकान बंद कर घर चला गया था। सोमवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो सामने रखा सामान टूटा हुआ मिला। दुकान की टाइलें उखड़ी हुई थीं और सामान बिखरा पड़ा था। ताले पर भी तोड़फोड़ के निशान थे, हालांकि ताला पूरी तरह नहीं टूटा। घटना की सूचना दुकानदार ने तुरंत डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जांच की और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की।
दुकानदार ने बताया कि इससे पहले 31 दिसंबर की रात भी उसकी दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। एक जनवरी की सुबह दुकान खोलने पर दोनों ताले टूटे मिले थे। दुकान के बाहर रखे गल्ले से 400 रुपये और अंदर रखे गल्ले से करीब छह हजार रुपये की नगदी चोरी हो गई थी। उस समय भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी और आरोपियों की तलाश का आश्वासन दिया था। पीड़ित ने महज पांच दिन में दूसरी बार वारदात होने पर पुलिस प्रशासन से आरोपियों की पहचान कर चोरी की रकम दिलाने की मांग की है।
रामलीला मैदान में स्थित चाय के होटल में पांच दिन के भीतर दो बार हुई वारदात में आरोपियों की पहचान संभव हो सकती थी क्योंकि होटल के सामने लगे पोल पर पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन ये कैमरे काफी समय से बंद पड़े हैं और पंचायत ने इन्हें अब तक दुरुस्त नहीं करवाया। यह स्थान कस्बे का मुख्य चौक है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों का चालू रहना बेहद जरूरी है। घटना के बाद पंचायत की ओर से आश्वासन दिया गया है कि सोमवार शाम तक कैमरों को ठीक करवा दिया जाएगा।

















