बवानीखेड़ा। कस्बे के तोशाम रोड पर स्थित गौतम सोलर प्लांट की कैंटीन से रविवार शाम 66 अवैध एलपीजी गैस सिलिंडर बरामद होने के मामले में थाना बवानीखेड़ा पुलिस ने कैंटीन संचालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने इंस्पेक्टर संजय कुमार और सब-इंस्पेक्टर मंजीत की अगुवाई में छापेमारी की।
इस दौरान कैंटीन से 22 भरे हुए और 44 खाली कुल 66 अवैध सिलिंडर बरामद हुए। सुरक्षा कारणों से सभी सिलेंडरों को भवानी गैस सेवा में जमा कराया गया। जांच के समय संचालक किसी भी तरह का वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अपनी शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

















