हिसार-सिरसा हाईवे पर शनिवार को एक अज्ञात युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद रात भर उसके ऊपर से वाहन गुज़रते रहे। रविवार को पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खुरच कर कट्टे में भरकर लाई। जिला नागरिक अस्पताल में आए जांच अधिकारी पीएसआई विकास ने बताया कि अभी तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 72 घंटों के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
















