भिवानी। ठिठुरन भरी ठंड और धुंध के चलते रोडवेज बसें के लंबी दूरी के रूटों पर देरी से पहुंच रही हैं। डिपो महाप्रबंधक की ओर से धुंध के दौरान बसों को 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ही चलाने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में सर्दी के मौसम में लंबी दूरी के रूटों पर बसें आधा से पौना घंटा देरी से पहुंच रही हैं।
भिवानी से चंडीगढ़, दिल्ली, मुरादाबाद, मेरठ, राजस्थान और पंजाब की ओर जाने वाली बसों की समय-सारिणी प्रभावित हो रही है। रोडवेज बस चालकों का कहना है कि निर्धारित स्टॉप पर बस रोकने के साथ-साथ रूट पर 40 किमी प्रति घंटा की सीमित स्पीड बनाए रखना गंतव्य तक पहुंचने में देरी का मुख्य कारण बन रहा है। जब धुंध घनी होती है तो स्पीड 40 किमी से भी कम रखनी पड़ती है जबकि मौसम साफ रहने पर भी लंबी दूरी के रूटों पर आधा से पौना घंटा देरी होना स्वाभाविक है।
धुंध के दौरान रोडवेज बसों की स्पीड 40 किमी से अधिक नहीं रखने के संबंध में सभी चालकों को हिदायतें दी गई हैं। यह यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया है। दुर्घटना से देरी भली होती है। मौसम साफ रहने पर रोडवेज बसों को चालक नियंत्रित तरीके से चला सकते हैं।

















