युवती की संदिग्ध मौत: नरवाना में नहर से मिला शव, परिजनों ने धरना शुरू किया

SHARE

नरवाना : नरवाना के बड़नपुर नहर हेड से 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सलोनी (22) पुत्री शमशेर, निवासी वासिया कालता, तहसील उचाना, जिला जींद के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार सलोनी शुक्रवार को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी  में बी.कॉम की डिग्री लेने के लिए घर से निकली थी। देर हो जाने के कारण वह कुरुक्षेत्र में अपनी बुआ के पास रुक गई। शनिवार सुबह उसकी बुआ ने उसे पिंडारी रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र से जींद आने वाली ट्रेन में बैठाया था। सुबह करीब 10:30 बजे सलोनी से उनकी बात हुई थी। इसके बाद सलोनी ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि वह कैथल से निकल चुकी है, लेकिन दोपहर 1 बजे तक उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने कई बार फोन किया, लेकिन सलोनी का फोन नहीं उठा।

नहर में मिली सलोनी की डेड बॉडी

इसके बाद परिजनों ने बरसोला रेलवे स्टेशन पर जानकारी ली, जहां से उन्हें जींद रेलवे स्टेशन जाकर पता करने को कहा गया। जींद पहुंचने पर जब उन्होंने सलोनी की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई तो लोकेशन नरवाना क्षेत्र की बताई गई। परिजन तुरंत नरवाना पहुंचे, इसी दौरान उन्हें करीब 2 बजे सूचना मिली कि सलोनी की नहर में डेड बॉडी मिल गई है।परिजनों का कहना है कि कैथल और नरवाना के बीच आखिर क्या हुआ, इसका अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सलोनी का मोबाइल फोन पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। परिजन नरवाना के नागरिक अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे। परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर  दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।