कड़ाके की ठंड: गुड़गांव में पाला जमना शुरू, तापमान 1°C तक पहुंचा

SHARE

गुड़गांव : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। दिल्ली एनसीआर में जहां दिन के वक्त तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है वहीं, रात में तापमान लुढ़ककर 1 डिग्री तक भी पहुंच रहा है। हालात यह है कि अब ग्रामीण और मैदानी क्षेत्रों में पौधों पर बर्फ की हल्की चादर भी देखने को मिल रही है। सुबह के वक्त हरियाली भी सफेद चादर ओढ़े नजर आई। देर रात से सुबह के वक्त सुन्न कर देने वाली सर्दी पड़ने लगी है।

मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान एक डिग्री तक देखने को मिला। गांव रिठौज सहित सोहना के आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह पाला देखने को मिला। यहां सुबह के वक्त खेत में लगी फसल और पौधों पर पाले की सफेद चादर देखने को मिली। सुबह के वक्त काफी ठिठुरन भी महसूस की गई जिससे बचने के लिए लोग अलाव सेकते भी नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से 3 दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

वहीं, ठंड से बचने के लिए सिविल सर्जन डॉ लोकवीर ने भी लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है। डॉ लोकवीर की मानें तो इस सर्दी के माैसम में लोग बीमार होने लगे हैं। सबसे ज्यादा ठंड का प्रभाव बच्चों और बुजुर्गों पर देखा जा रहा है। ठंड से बीमार होने वालों की संख्या भी अब अस्पताल में बढ़ने लगी है। ओपीडी में जहां पहले 250 से 300 मरीज आते थे वहीं, अब इनकी संख्या 400 तक पहुंच गई है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। अगर निकलें तो ठंड से बचाव के लिए टोपी, जुराब, दस्ताने पहनकर बाहर निकलें। खास तौर पर सुबह व शाम के वक्त घर पर ही रहें।