करनाल में बुजुर्ग दंपति की हत्या, घर में हाथ-पांव बंधे मिले दोनों के शव, इलाके में फैली सनसनी

SHARE

करनाल : करनाल जिला में असंध से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग दंपति के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक दंपति की पहचान हरिसिंह और लीला के रूप में हुई है। दोनों कबाड़ी का काम किया करते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार हरिसिंह नंबरदार थे। घटना की जानकारी मिलने पर उनके पोते ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनों कमरे के अंदर मृत पड़े थे और हाथ-पांव बंधे हुए थे।

डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया किसी ने दोनों की गला घोंटकर हत्या की हुई है। बाकी जांच का विषय है। शुरुवाती जांच में लूटपाट का मामला नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस टीमें आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।