रादौर : रादौर के यमुना नदी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव पोबारी, उन्हेड़ी, बागवाली व लालछप्पर में जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम नरेंद्र कुमार के अनुसार चार एफआईआर दर्ज की गई हैं और रादौर क्षेत्र के सरपंचों को भी लिखित नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि उनके गांव में अवैध खनन मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं ओवरलोड वाहनों पर भी नाकेबंदी कर जांच जारी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम नरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसी भी सूरत में सरकारी भूमि, यमुना नदी क्षेत्र या पंचायती भूमि पर अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं करेगा। एसडीएम ने बताया कि रादौर क्षेत्र के सभी सरपंचों को लिखित रूप में नोटिस जारी किए गए हैं।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि उनके गांव में पंचायती या अन्य भूमि पर अवैध खनन पाया गया, तो संबंधित सरपंच को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में निगरानी रखें और कहीं भी अवैध खनन की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए रादौर क्षेत्र में तीन स्थानों पर नाकाबंदी कर लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।




