अंबाला में 19 साल के युवक की बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए हमलावर

SHARE

अम्बाला छावनी : गांव खोजकीपुर में अपने दोस्तों के साथ खड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शव को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद सी. आई. ए. की विभिन्न टीमें मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

दरअसल अजीत नगर निवासी हार्दिक (19) अपने दोस्तों के साथ गांव खोजकीपुर में खड़ा था कि इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान हार्दिक के पेट व कमर पर चाकुओं से वार किए गए। घायलावस्था में हार्दिक को कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।