हादसे का शिकार हुए 50 वर्षीय राजमिस्त्री, सड़क पर मिली जान

SHARE

बवानीखेड़ा। गांव किरावड़ निवासी 50 वर्षीय राजमिस्त्री की शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक की बेटी की शिकायत पर बवानीखेड़ा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किरावड़ निवासी 50 वर्षीय गिरधारी राजमिस्त्री का कार्य करते थे। शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर से लगभग 400 मीटर दूर किरावड़–तोशाम मार्ग पर बैठे हुए थे। इसी दौरान तोशाम की ओर से किरावड़ की तरफ आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना एक राहगीर ने गांव के सरपंच सुरेश कुमार को दी जिसके बाद सरपंच ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश स्वयं मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की। मृतक अपने पीछे तीन बेटियों का परिवार छोड़ गए हैं। इस संबंध में मृतक की 23 वर्षीय बेटी कनिका ने बवानीखेड़ा पुलिस को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तोशाम–किरावड़ मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किरावड़ निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की बेटी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।