गुरुग्राम। गुरुग्राम में सोहना शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ कॉलोनी में एक छह साल की बच्ची अलमारी का दरवाजा खोलकर उसमें झूल रही थी। अलमारी अनयंत्रित होकर बच्ची के ऊपर गिर गई। हादसे में सीने, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी गंभीर चोटें आने पर बच्ची की मौत हो गई।
यह घटना सोमवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक, पहाड़ कॉलोनी के वार्ड संख्या दस में 35 वर्षीय फूलकमल अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवार में तीन बेटे और एक छह वर्षीय बेटी थी।
बताया जाता है कि छह वर्षीय दिपांशी सोमवार शाम कमरे में रखी लोहे की अलमारी का दरवाजा खोलकर उसमें झूल रही थी। इसी दौरान वह अनयंत्रित हुई और दिपांशी के ऊपर आ गिरी। बच्ची के चिल्लाने पर घर के लोग मौके पर आए और अलमारी को हटाकर दिपांशी को फौरन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोहना शहर थाना पुलिस ने मंगलवार को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची के शरीर के अंदरूनी हिस्साें में काफी गंभीर चोटें आई थीं। सिर, सीने में अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था। इससे बच्ची की मौत हुई।