रोहतक : PGI रोहतक में मरीजों के लिए 6 मंजिला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। इस 600 बेड वाले वार्ड के निर्माण में करीब 155 करोड़ रुपये लागत आएगी। प्राइवेट वार्ड की संख्या बढ़ने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इस नए वार्ड में 13 बेड VIP के लिए भी होंगे।
बता दें कि PGI रोहतक में अभी करीब 2200 बेड हैं। यहां प्रदेश के सभी जिलों से करीब 8-9 हजार मरीज रोजाना इलाज कराने पहुंचते हैं। मरीजों की यह संख्या लगातार बढ़ने के कारण कई जरूरतमंदों मरीजों को बेड नहीं मिल पाते हैं। उन्हें बेड के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है।
मरीजों को नहीं मिल पाता था बेड
कई बार तो बेड ना मिलने के कारण मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर वार्ड में इलाज किया जाता है। जिस समस्या को देखते हुए 600 बेड वाला प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। यह वार्ड न्यू ऑपरेशन थियेटर के पास नया भवन बनाया जाएगा। जिसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है।