चरखी दादरी : चरखी दादरी जिले के गांव महराणा में विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू समाज की लड़की से कोर्ट मैरिज की है। लड़का-लड़की एक ही गांव से होने व दोनों के धर्म अलग होने के कारण ग्रामीणों में इसको लेकर रोष बना हुआ है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है। वहीं गांव व क्षेत्र के मौजिज लोग पंचायती तौर पर मामले को शांत करवाने में जुटे हुए हैं।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महराणा निवासी एक विशेष संप्रदाय के युवक ने दादरी शहर में रहने वाली उनके गांव की ही एक लड़की से हाईकोर्ट में 3 जुलाई को शादी कर ली। ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की गांव में दूसरे संप्रदाय में शादी करना उनके सामाजिक ताने-बाने को खराब करने वाला है। मामला सामने आने पर लड़की के पिता द्वारा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
नवविवाहित जोड़ा पहुंचा थाने
बताया जा रहा है कि बीती रात कुछ लोगों ने विशेष समुदाय की एक दुकान को भी बंद करवा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और एहतियात के तौर पर गांव में तैनात है। ग्रामीण मामले को पंचायती व सामाजिक तौर पर सुलझाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लड़का व लड़की दोनों के परिजन व गांव के मौजिज व्यक्ति सदर पुलिस थाने पहुंचे है वहीं कोर्ट मैरिज करने वाला नव विवाहित जोड़ा भी पुलिस थाने पहुंचा है। फिलहाल मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
पंचायत में लिया जाएगा आगामी फैसला- पूर्व सरपंच
अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महराणा व पूर्व सरपंच भगत सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पहले गांव में मंगलवार सुबह 11 बजे पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन उसको स्थगित कर शाम 5 बजे पंचायत बुलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस थाने पहुंचकर मामले को निपटाने के लिए प्रयास हैं। यदि मामला निपट जाता है तो पंचायत को स्थगित कर दिया जाएगा, अन्यथा पंचायत में लोगों की राय अनुसार आगामी निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल गांव में शातिपूर्ण माहौल है। वहीं पुलिस द्वारा मामले को लेकर कैमरा के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। इतना जरूर बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।