टोहाना में निर्माणाधीन नहर में गिरी भैंस, मौत…किसान ने ठेकेदार के खिलाफ की सख्त कार्यवाही की मांग

SHARE

टोहाना : टोहाना उपमंडल के गांव बिढाईखेड़ा में नहरी विभाग के ठेकेदार की लापरवाही से गड्ढे में गिरने से किसान की भैंस की मौत हो गई जिससे उसको लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं। किसान ने सरकार व प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

किसान मनोज कुमार ने बताया कि नहरी विभाग द्वारा टोहाना के बलियाला हेड से गोरखपुर परमाणु संयत्र तक करोड़ों रुपए की लागत से नहर का निर्माण किया का रहा है, जिसके लिए करीबन बीस फीट गहरी नहर खुदाई की जा रही है। सुबह के समय उसकी भैंस अचानक उक्त गड्ढे में गिरने से मर गई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसको लेकर नहर के आस-पास बेरीकेट्स या साइन बोर्ड लगाने चाहिए, क्योंकि गांव में लोगों के घरों के आगे से नहर की खुदाई की जा रही है, आगे कोई भी हादसा हो सकता है। नहरी विभाग को इस कार्य को जल्दी से पूरा करवाना चाहिए ताकि आगे कोई हादसा न हो सके। फोन पर नहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता श्याम ढींगड़ा ने कहा कि ठेकदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।