सोनीपत: सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-334 पी पर गांव रोहट के पास एक शख्स ने अपनी क्रेटा कार में खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब आसपास के ग्रामीणों ने व्यापारी के शव को कार में देखा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
मृतक की पहचान प्रदीप निवासी गांव गढ़ी ब्राह्मणन के रूप में हुई है। वह व्यापारी था और अपनी क्रेटा कार लेकर नेशनल हाईवे 334 पी पर पहुंचा। गांव रोहट के पास उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।