फरीदाबाद: सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में कबूलपुर गांव के पास सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े दो दोस्तों को कैंटर चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सोयब और हासिम दूर जा गिरे। इससे हासिम के सिर में गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस को दी शिकायत में हथीन के खिल्लूका गांव निवासी सोयब ने बताया कि बुधवार 23 अप्रैल को वो अपने फूफा फरीदाबाद के लधियापुर गांव निवासी शौकीन की बेटी की शादी में भात भरने परिजनों के साथ जा रहे थे। सोयब का भाई माजिद व अन्य गाड़ी से आ रहे थे। जबकि सोयब अपने दोस्त हासिम के साथ बाइक से जा रहा था।
दोपहर लगभग 2 बजे कबूलपुर गांव के पास बाइक रोककर वे अन्य परिचितों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। वहीं, चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे और यहां बाइक रोककर परिजनों के आने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सोयब के बयान पर सेक्टर-58 थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।