सोहना : सोहना तावडू सड़क मार्ग पर पिपाका प्याऊ के पास कार चालक ने कार को तेजगति व लापरवाही से चला कर 13 वर्षीय नाबालिग किशोर को जोरदार टक्कर मार दी, वह अपने गांव मढई जिला नूंह मेवात से अपने मामा के घर पिपाका कॉलोनी आया हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद नाबालिग किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किशोर सातवीं कक्षा में पढ़ता था। इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने मृतक के मामा के बयान पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।