दादरी में नहर में बहकर आया बच्चे का शव, एक सप्ताह पुरानी डेडबॉडी

SHARE

चरखी दादरी : जिले के बाढड़ा में शौरा डिस्ट्रिब्यूटरी में एक बच्चे का शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 8-9 महीने हैं और उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के कर्मचारी बीती देर रात को बाढड़ा में नहर के साइफन की सफाई कर रहे थे। उसी दौरान कचरे के साथ एक बच्चें का शव वहां दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचाया।

रोहतक पीजीआई में होगा पोस्टमार्टम

बाढड़ा एसएचओ औमप्रकाश ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है और शव में कीड़े चल रहे हैं। डेबबॉडी अधिक खराब होने के कारण रोहतक पीजीआई में बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पहचान के किए जा रहे हैं प्रयास

बाढड़ा एसएचओ औमप्रकाश ने बताया कि बच्चें का शव नहर में बहकर आया है। उन्होंने कहा कि जो शव मिला है उस बच्चें की उम्र करीब 8 से 9 महीने लग रही है। उनके पुलिस थाने में इतनी उम्र के बच्चें के लापता होने की कोई शिकायत दर्ज नहीं है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है जिसकी पहचान के लिए दूसरे थानों व अन्य माध्यमों से पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।